बरेली। सिविल जज (सी.डि.)/प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता यादव ने बताया है कि जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में चीफ लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल का एक पद, डिप्टी चीफ लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल का एक पद एवं असिस्टेंट लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल के दो पदों पर नियुक्ति की जानी है। उन्होंने कहा कि ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी उक्त पदों की योग्यता/पात्रता रखते हो, से आवेदन आमंत्रित है।
आवेदक अपने आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर मय अभिलेखों की स्वप्रमाणित छायाप्रति को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में व्यक्तिगत या स्पीड पोस्ट द्वारा दिनांक 15 फरवरी 2024 को सायं 05 बजे तक जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप व शर्तें एवं अन्य की उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ की वेबसाइट www.upslsa.up.nic.in एवं जनपद न्यायालय बरेली की वेबसाइट http://districts.ecourts.gov.in/bareilly से निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं।