बरेली। उप कृषि निदेशक ने कृषक भाइयों को सूचित किया है कि राज्य सरकार द्वारा कृषकों के हित में प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेसन फार इनसीट मैनेजमेंट ऑफ क्राप रेजिडयू योजनान्तर्गत जनपद में फसल अवशेष प्रबन्धन वाले कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन आगामी दिनांक 16 जुलाई 2024 रात्रि 12.00 बजे तक कर सकते हैं। योजना अन्तर्गत सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट, हैप्पी सीडर, स्मार्ट सीडर, सरफेस सीडर, हाइड्रोलिक एम0बी0 प्लाउ, स्ट्रा रेक, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, क्राप रीपर, 50 प्रतिशत अनुदान पर तथा कस्टम हायरिंग सेन्टर पर 90 प्रतिशत अनुदान पर कृषकों को उपलब्ध कराया जायेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि योजना के लाभ हेतु विभागीय पोर्टल upagriculture.com पर कृषक पंजीकरण होना अनिवार्य है। अनुदान पर सोलर पम्प की बुकिंग हेतु विभागीय वेबसाइट upagriculture.com पर अनुदान पर यन्त्र हेतु ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। कृषकों को ऑनलाइन बुकिंग के साथ रुपये 100000.00 तक के अनुदान तक रूपये 2500.00 एवं रुपये 100000.00 से अधिक के अनुदान पर रूपये 5000.00 टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन जमा करना होगा। टोकन कन्फर्म करने के बाद यंत्रों हेतु लाभार्थी चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया जायेगा।