मंगलवार को पीपलसाना चौधरी से गणेश प्रतिमा विसर्जन करने रामगंगा गए थे ग्रामीण
भोजीपुरा। गणेश की प्रतिमा रामगंगा में विसर्जित करते समय मंगलवार को पांच लोग डूब गए थे।जिनमें तीन को बचा लिया गया था।एक युवक की मौत हो गई थी। पांचवें युवक का आज प्रातः सात बजे रामगंगा से गोताखोरों ने शव को बरामद कर लिया सुभाष नगर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव पीपलसाना चौधरी के ग्रामीण भारी संख्या में गणेश जी की प्रतिमा को चौबारी स्थित रामगंगा घाट पर मंगलवार को दोपहर बारह बजे प्रतिमा विसर्जित करने गए थे। गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान शत्रुघ्न पांडेय,इनके भाई रत्नेश पांडेय , शिवा, रामेश्वर दयाल उर्फ गुड्डू मुनीश यह पांचों प्रतिमा विसर्जित करते समय रामगंगा में डूब गए थे।
स्थानीय गोताखोरों ने शत्रुघ्न पांडेय व रत्नेश पांडेय, मुनीश को बचा लिया। लेकिन शिवा 22 वर्ष की मौत हो गई थी। श्रद्धालुओं की भीड़ को रामेश्वर दयाल उर्फ गुड्डू के डूबने का एहसास नहीं हुआ।देर रात रामेश्वर दयाल उर्फ गुड्डू नहीं मिले तो श्रद्धालुओं की भीड़ ने पुलिस को बताया। सुभाष नगर पुलिस व एसडीएम सदर गोविंद मौर्य ने गोताखोरों के प्रयास से रामेश्वर दयाल उर्फ गुड्डू का शव आज प्रातः रामगंगा से बरामद कर लिया। सुभाष नगर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।पीपलसाना के ग्रामीणों ने बताया रामेश्वर दयाल के तीन बच्चे हैं।वह फेरी लगाकर बिस्कुट नमकीन आदि बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था।अब उसके बच्चों कोई सहारा नहीं है।