News Vox India
शहरस्वास्थ्य

क्लब फुट क्लीनिक की मनाई गई वर्षगांठ , बड़ी संख्या में जुटे लोग

 

रामपुर । जन्म के बाद पैरों से टेढ़े मेढ़े पैदाइशी बच्चों के उपचार के लिए रामपुर के जिला अस्पताल में क्लब फुट क्लीनिक ठीक 1 साल पहले स्थापित किया गया था जिसकी वर्षगांठ डॉ एच.के मित्रा की अगुवाई में मनाई गई ।रामपुर के जिला अस्पताल में आज के ही  दिन फुट क्लब क्लीनिक को स्थापित किया गया था जिसका उद्देश्य जन्म के बाद बच्चों के टेढ़े मेढ़े पैरों को विशेष प्रकार के जूते पहनाकर सीधा करने का उपचार किया जाता है।

 

 

एक वर्ष के भीतर कुल 25 बच्चों का उपचार किया गया जिनमें से 20 बिल्कुल स्वस्थ हो चुके हैं जबकि बाकी के बच्चों का भी उपचार जारी है। क्लीनिक की वर्षगांठ के मौके पर सीएमएस की अगुवाई में स्वास्थ्य कर्मियों ने जश्न मनाया है।

 

Related posts

पैर टूटा है लेकिन हिम्मत नहीं, शिल्पा शेट्टी का योगाभ्यास अब भी जारी

newsvoxindia

जाने आज का पंचांग , यह समय आपके लिए हो सकता है शुभ ,

newsvoxindia

रामपुर पुलिस ने हवाला का 2 करोड़ रुपये पकड़ा, पुलिस ने मामले को आयकर विभाग को सौंपा,

newsvoxindia

Leave a Comment