बरेली ।आँवला कस्बे के मोहल्ला लठैता निवासी ठाकुर वीरेंद्र सिंह उर्फ बीरू की बेटी कीर्तिका सिंह ने यूजीसी ((कॉमर्स)) नेट की परीक्षा 96.4 प्रतिशत अंक पाकर उत्तीर्ण की है। कार्तिक के नेट परीक्षा की खबर से क्षेत्र में खुशी है। लोग कीर्तिका के साथ उनके परिजनों को बधाई दे रहे है। साथ ही परिजन भी आने वाले लोगों के बीच मिठाई का वितरण कर रहे है।
बता दें किकीर्तिका सिंह ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा आँवला के बाल विद्यापीठ से उत्तीर्ण की, इसके बाद उन्होंने अवंती बाई लोधी कन्या महाविद्यालय बरेली से बी कॉम की परीक्षा उत्तीर्ण की।बाद में उन्होंने बरेली कॉलेज बरेली से एम कॉम की परीक्षा उत्तीर्ण की।

Author: newsvoxindia
Post Views: 27