पंजाबी फिल्म में निभाई थी लीड भूमिका ,
अंकित ने रंगकर्मी के रूप में बनाई थी अपनी पहचान ,
बरेली। बरेली में गुरुवार को पत्रकार एवं रंगकर्मी अंकित पाठक की मौत की खबर ने सबको झकझोर के रख दिया। अंकित ने मीडिया में रहकर अपने छोटे -बड़ों का अपनी मजाकिया अंदाज से सबका का दिल जीत रखा था। अंकित को लोग उसके असली नाम की जगह से छोटा चेतक के नाम से जाना जाता था। अंकित पत्रकारिता के साथ एक्टिंग की दुनिया में रहकर अपना नाम करना चाहता था। अंकित ने अपने सीनियर की मदद से मुंबई के बड़े कलाकारों एवं फिल्म निर्माताओं के नंबर्स जुटाए थे पर वह काम लेने में सफल नहीं हो सके।
अंकित में अपने जीवन में एक पंजाबी फिल्म में काम किया था , जिसमें वह लीड भूमिका में थे। बाद में रोजी और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच अन्य कामों में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था पर मीडिया में भी अंकित की लगातार उपस्थिति जारी थी। अंकित ने बरेली दिग्गज पत्रकारों में शुमार रखने वाले अनूप मिश्रा , आशीष गुप्ता के साथ काम किया बाद में खुद आगरा के एक चैनल में अपनी पहचान के रूप में काम किया था। हालांकि अंकित हमारे बीच नहीं है पर अंकित के दुनिया से जाने की खबर से सभी परेशान है। हर कोई अंकित को याद करते हुए यह कह रहा है यार जाने में बहुत जल्दी कर दी।
अंकित ई रिक्शा से गिरकर हुए थे घायल
सीनियर रिपोर्टर के मुताबिक अंकित के पिता ने उन्हें बताया था कि अंकित ई रिक्शा से बैठकर कही से आ रहे थे तभी वह ई रिक्शा से गिरकर बेहोश हो गए थे। बीती देररात अंकित ने दुनिया को अलविदा कर दिया।