बरेली। आंगनबाड़ी कार्यकत्री एंव सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में बरेली कलेक्ट्रेट पर अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री योगी को संबोधित एक ज्ञापन एसीएम को सौंपा। इस मौके पर बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने ज्ञापन द्वारा सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार मोटे मानदेय पर ईसीसीई एजुकेटर की नियुक्ति कर रही है। यह आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ अन्याय है, जबकि आंगनबाड़ी कार्यकत्री यह काम वर्षों से काम कर रही है। सरकार यह कदम जनहित की योजना को निजीकरण की तरफ ले जाएगा । आउटसोर्सिंग से संविदा पर अस्थाई रूप से एजुकेटर पुरुष होंगे जो आंगनबाड़ी केंद्रों के मासूमों को मां के आंगन जैसा वातावरण देने में सफल नहीं हो सकेंगे। उनकी मांग है कि सरकार अपने फैसले पर पुना विचार करें और आंगनबाडी कार्यकत्रियों को इसीसीआई एजुकेटर के तौर पर मौका दे। वही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा कि महंगाई तेजी से बढ़ रही है। उनकी मांग है कि सभी कार्यकत्रियों की मानदेय 10 हजार रुपये प्रतिमाह करने के साथ निर्धारित योग्यता रखने वाले कार्यकत्रियों को प्रमोशन दिया जाये । खाली पदों पर तत्काल नहीं भर्ती की जाए साथ ही ऑनलाइन कार्यो के सरकार मोबाइल डाटा के लिए अलग से बजट का प्रावधान करें।
previous post