News Vox India
शहर

मंदबुद्धि युवक की ट्रेन से कटकर मौत,रिछा रेलवे फाटक के पास हुआ हादसा

 

देवरनियां। सोमवार की शाम‌‌ रिछा रेलवे ट्रैक पर रिछा रेलवे फाटक के पास एक हादसा हो गया।‌ एक मंदबुद्धि युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।शाम सवा चार बजे बरेली से लालकुआँ जाने वाली ट्रेन 05327 जैसे ही रिछा रेलवे हाल्ट से आगे बडी, तभी रिछा-जहानाबाद मार्ग पर बनी रेलवे फाटक के पास एक युवक ट्रेन के‌ आगे आ गया ।

Advertisement

 

 

और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर देवरनियां कोतवाली इंस्पेक्टर मुकेश कुमार और रिछा चौकी इंचार्ज कुशलपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रेन से कटे युवक की पहचान कोतवाली बहेडी के गांव चराईडांडी निवासी गिरधारी लाल के तीस वर्षीय पुत्र सूरज पाल‌ के रुप में हुई। युवक के बारे में बताया गया कि उसका छह माह पूर्व एक्सीडेन्ट हो गया था । उसके बाद से वह दिमाग से कमजोर हो गया था,परिजन उसका इलाज करा रहे थे।

 

 

मृतक‌ के तीन बच्चे हैं।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।रिछा चौकी इंचार्ज कुशलपाल‌ सिंह ने बताया कि युवक मंदबुद्धि था।

Related posts

आलाहजरत की जमीन पर जायरीन पैर रखने को बेताब, बरेली भी मेजबानी को तैयार,

newsvoxindia

डॉक्टर ने एसएसपी कार्यालय में खाया जहर,पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

newsvoxindia

जन्माष्टमी के मद्देनजर सब्जियों के दामों आया बदलाव, जानिए  बरेली के डेलापीर सब्जी मंडी में  क्या है सब्जियों के भाव ,

newsvoxindia

Leave a Comment