आंवला। थाना में बदायूं के वजीरगंज में मोहल्ला खिन्नी निवासी मुनीश कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि आंवला के मनोना धाम पर पकौड़ी की दुकान चलाता है। बीती रात्रि एक व्यक्ति दुकान पर पकोड़ी खाकर मेरी दुकान पर ही बैठ गया और रात्रि में मेरी मां सो गई तभी अज्ञात व्यक्ति दुकान से मेरा मोबाइल चोरी कर ले गया। जब मां जागी तो मोबाइल दुकान पर नहीं था। इधर-उधर तलाश किया तो मनोना द्वार के रास्ते पर वह मिल गया और उसे भाग कर पकड़ लिया। तो उसकी जेब से मेरा मोबाइल निकला। तत्काल पुलिस को सूचना दी, पूछताछ में उसने अपना नाम अतुल निवासी ग्राम मनोना बताया पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 17