News Vox India
शहर

स्मार्ट सिटी के  सभी कार्य अपने तय समय में हो : मंडलायुक्त  सेल्वा कुमारी जे,

बरेली  मंडलायुक्त  सेल्वा कुमारी जे ने आज आयुक्त सभागार में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत किए जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक में नगर आयुक्त  निधि गुप्ता वत्स, अपर नगर आयुक्त  सुनील कुमार, मुख्य अभियंता नगर निगम  वीके सिंह, स्मार्ट सिटी के अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाएं उपस्थित रही।मंडलायुक्त  सेल्वा कुमारी जे ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 100 दिन में विकास कार्यों व 6 माह में विकास कार्यों तथा 1 वर्ष में विकास कार्यों को पूर्ण किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों तथा कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं को जितना समयावधि दिया गया है, उसी समय अवधि में कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए की जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, वह कार्यदायी संस्था अपना बिल भुगतान हेतु शीघ्र नगर निगम को उपलब्ध कराये।

मंडलायुक्त ने परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत मलिन बस्तियों में स्मार्ट शौचालय बनाए जाने के लिए मलिन बस्तियों की सूची तथा भूमि चयनित कर अपर नगर आयुक्त को शीघ्र उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने जिला अस्पताल के ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य में प्रयोग किए जाने वाली सामग्री तथा लिफ्ट के निर्माण कार्य पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए की आर.एफ.टी. नियमावली के अनुसार ही निर्माण कार्य को 10 दिन के अंदर पूर्ण किया जाए। मंडलायुक्त ने घंटाघर डेवलपमेंट योजना पूर्ण होने पर संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को बिल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने संजय गांधी कम्युनिटी हॉल स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण के कार्य को 15 सितंबर, 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए। उन्होंने नगर निगम के सामने स्मार्ट वेंडिंग जोन की दुकानों तथा नगर निगम की लाइब्रेरी को ऐसा बनाया जाए कि वह दूर से दिखाई दें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

Related posts

पड़ोसियों ने रंजिशन महिला के घर में घुसकर की मारपीट 

newsvoxindia

बिथरी चैनपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

newsvoxindia

बहेड़ी में ईट से कुचलकर युवक की हत्या , पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी

newsvoxindia

Leave a Comment