बरेली। नगर निगम अपर नगर आयुक्त ने सभी वार्डों की ख़राब लाइट सही करने के निर्देश जारी किये है। अपर नगर आयुक्त सर्वेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार दीपावली के अवसर पर सम्पूर्ण नगर निगम सीमा क्षेत्र में खराब लाइट को ठीक कराने एवं नई लाइटों को लगाने की कार्यवाही युद्ध स्तर पर की जा रही है। नगर आयुक्त के आदेशानुसार सभी वार्डों में तत्काल स्वीकृत नई लाइट्स लगवाने एवं खराब लाइट्स को ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम द्वारा 16 टीमें बनाकर कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर, 2022 को 60 नई लाईट्स लगवाई गई तथा अभी तक 430 खराब लाईट्स को ठीक किया गया है। उन्होंने कहा कि कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का भी निस्तारण तत्काल कराया जा रहा है और दीपावली से पहले सभी गलियों एवं सड़कों को प्रकाशमान करने की कार्यवाही की जा रही है।