बरेली के मानसिक चिकित्सालय सभागार में डिप्लोमा फार्मासिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन और चुनाव संपन्न हुआ। यह चुनाव प्रांतीय अध्यक्ष अजय सचान के निर्देश पर आयोजित किया गया।चुनाव प्रक्रिया की देखरेख लखनऊ जनपद शाखा के जिला मंत्री राजीव कुमार कन्नौजिया ने चुनाव अधिकारी के रूप में की। दिनेश कुमार मगर सहायक चुनाव अधिकारी और नीरज कुमार चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे। चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में बरेली मंडल की अपर निदेशक साधना अग्रवाल मुख्य अतिथि रहीं। जिला महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. त्रिभुवन प्रसाद भी उपस्थित थे।सभी पदाधिकारियों का चयन निर्विरोध हुआ। प्रांतीय महामंत्री प्रद्युम्न सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस मौके पर राज्य कर्मचारी परिषद के जनपद शाखा मंत्री रामनाथ कश्यप, उपाध्यक्ष सेवाराम गंगवार, यूपी रोडवेज एम्प्लाई एसोसिएशन के मंडलीय सचिव आर के उपाध्याय और स्वास्थ्य बरेली मंडल के मंडलीय मंत्री सलीम अहमद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।