बहेड़ी। अखिल भारती विद्यार्थी परिषद् ब्रज प्रांत का पक्षी बचाओ अभियान 25 से शुरू हो गया है जिसमें पक्षियों के लिए दाना पानी रखने के लिए आग्रह किया जाता हैं। जिला संयोजक प्रद्युमन गंगवार ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी abvp का पक्षी बचाओ अभियान 25 से 30 मई चलने वाला हैं। भीषण गर्मी पड़ने के कारण नदी तालाब आदि सूख जाते हैं जिसके कारण पक्षियों को जान गंवानी पड़ जाती हैं ,इसलिए abvp पक्षी बचाओ अभियान चलाती है। और डोर टू डोर जाकर लोगों से पक्षियों के लिए किसी पात्र में दाना पानी रखने का आग्रह करती है जिससे की हम पक्षियों को बचा सकें। जिला संयोजक प्रद्युमन गंगवार एवं तहसील संयोजक योगेश शर्मा ,नगर मंत्री आयुष ,जिला मीडिया सह संयोजक सौरभ विश्वास , दिव्यांश रोहिल ,योग्य प्रताप आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Advertisement