बरेली। सपा यूथ बिग्रेड ने अखिलेश यादव का भाजपा युवा मोर्चा द्वारा पुतला फूंकने में ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है । सपा के युवा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन करके डीएम बरेली को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा । सपा नेताओं ने ज्ञापन देते हुए बताया गया कि कुछ दिन पहले अकबरपुर पुल के नीचे भाजपा के लोगों द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री (उ०प्र०) अखिलेश यादव का पुतला फूंका। उनके खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की पुतला फूंकते समय पुलिसबल तमासबीन बनी रही।
अभी तक उन लोगों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं हुई जिससे हम सभी कार्यकर्ता बहुत आहत हैं। उनकी मांग है जल्द से जल्द इन उपद्रवी लोगों के खिलाफ कार्यवाही कराने का कष्ट करें ताकि जिले में अमन चैन व शान्ति व्यवस्था कायम रहे। अगर तीन दिन के अंदर कार्यवाही नही हुई तो हम लोग भी सरकार के खिलाफ पुतला फूकेंगे । समाजवादी यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष एजाज अहमद ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला फूंककर माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे है। इसलिए उनकी मांग है कि अखिलेश यादव के पुतला फूंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो। ज्ञापन देने के दौरान सपा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।