बरेली । आंवला क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी 70 वर्षीय महिला सत्यवती देवी अपने भतीजे गौतम सिंह के साथ बीते मंगलवार को मोटरसाइकिल से आंवला दवा लेने गई थी। जब वह दवा लेकर आंवला से वापस आ रही थी तभी रास्ते में आंवला रामनगर रोड काली माता के मंदिर के पास तेज रफ्तार आ रही मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से महिला की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमें सत्यवती गंभीर रूप से घायल हो गई और गौतम सिंह के भी चोट आ गई।
दोनों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सत्यवती देवी की मौत हो गई। परिवार वालों ने बताया टक्कर मारने वाले मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे जिसमें गांव खड़कपुर थाना सिरौली के रहने वाले हैं जिसमें एक युवक भी घायल हुआ है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।