बरेली। महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के अंतर्गत श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी ने आईटीबीपी के सामने, बुखारा रोड स्थित वृद्धजन आवास गृह में 150 से अधिक वृद्धजन को सम्मानित किया गया व भोजन, फल आदि का भी वितरण किया गया। अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल ने बताया कि अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी ने सामाजिक समरसता का जो मार्ग दिखाया उस पर चलते हुए अग्रवाल सभा ने महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती के शुभ अवसर पर रविवार को वृद्धजन आवास गृह पहुंचकर वृद्धजन को अग्र पटका पहनाकर सम्मानित किया, इस दौरान भोजन, फल व मिष्ठान आदि का भी वितरण किया गया।
संरक्षक एडवोकेट अजय कुमार अग्रवाल अग्रवाल सभा के द्वारा गुरुवार को हवन पूजन से महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का शुभारम्भ किया गया था, उसी श्रृंखला में रविवार को उपरोक्त कार्यक्रम किया गया। मीडिया प्रभारी एडवोकेट हर्ष कुमार अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल सभा हर्षोल्लास के साथ महाराजा अग्रसेन जी का जयंती समारोह मना रही हैं, सोसायटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने रविवार को वृद्धजनों को सम्मानित करके अग्रकुल रीति का पालन किया। महाराजा अग्रसेन की जयकारे लगाते हुए रविवार को अग्र बंधुओ ने वृद्धजन की सेवा की।
आगामी 17 अक्टूबर को रक्तदान शिविर व 19 अक्टूबर को करवा चौथ के उपलक्ष्य में मेहंदी कार्यक्रम का भी आयोजन अग्रवाल सभा की ओर से किया जायेगा जिसमें महिलाओं को निशुल्क मेहंदी लगवायी जायेगी। इस अवसर पर संरक्षक एडवोकेट अजय कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल (जल निगम), आनन्द गोयल , कार्यक्रम संयोजक सुधीर अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, मीडिया प्रभारी एडवोकेट हर्ष कुमार अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, प्रदीप कुमार अग्रवाल (आयकर) दिलीप कुमार अग्रवाल समेत काफी संख्या में अग्रबंधु उपस्थित रहे।