मेला क्वीन, मिस मेला क्वीन प्रतियोगिता रहीं मेले का मुख्य आकर्षण त्रिवटीनाथ मंदिर रामकथा स्थल पर हुआ भव्य मेले का आयोजन, पारम्परिक व फैंसी ड्रेस में प्रतिभागियों ने पारम्परिक व आधुनिक परिधानों का किया प्रदर्शन, सांस्कृतिक डांस में बिखेरी भारतीय संस्कृति की छटा
बरेली।भगवान शिव व माता पार्वती के मंगल मिलन के पर्व हरियाली तीज के अवसर पर श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी (रजि.) द्वारा श्री त्रिवटी नाथ मंदिर रामकथा स्थल पर हरियाली तीज मेले का आयोजन बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प माला पहनाकर तीज मेले का शुभारम्भ किया गया। अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल, संरक्षक एड. अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि हरियाली तीज के पावन अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन तीज मेले में किया गया। मेले के मुख्य आकर्षण मेला क्वीन, मिस मेला क्वीन, पारम्परिक वेशभूषा, फैंसी ड्रेस, गुप्र सांस्कृतिक डांस, लॉन्ग एवं हैल्थी हेयर, मेंहदी प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, लकी ड्रा. म्यूजीकल चेयर, स्पॉट इवेंट आदि कार्यक्रम रहें, प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मेला संयोजक डॉ आरती गुप्ता, डॉ नीरू अग्रवाल, निमिशा गोयल, पराग अग्रवाल, देवेश अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगियों का पंजीकरण मेला स्थल पर किया गया। कला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आर्ट शीट व कलर मुहैया करायें गये, बच्चों ने सुंदर सुंदर कलाकृतियां बनायी वहीं महिलाओं व लड़कियों ने मेहदी प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक डिजाइन बनायें। मेले में सर्वसमाज की महिलाओं-बेटियों ने प्रतिभाग कर सफल बनाया। मीडिया प्रभारी हर्ष कुमार अग्रवाल एड्वोकेट ने बताया कि मेले का मुख्य आकर्षण हैण्डीक्राफ्ट,
बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक स्टॉल एवं मिक्की माउस, झूले एवं स्वादिष्ट खान-पान के स्टॉल रहे।
पारम्परिक वेशभूषा व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओ में प्रतिभागियों ने पारम्परिक व आधुनिक परिधानों का प्रदर्शन किया। वहीं सांस्कृतिक डांस प्रतियोगिता में भारतीय संस्कृति की छटा बिखेरी। इस अवसर पर संरक्षक एड़ अजय कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल, महामंत्री एड. दिनेश कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल (जल निगम), मीडिया प्रभारी एड़. हर्ष कुमार अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, अरविन्द कुमार अग्रवाल, प्रदीप कुमार अग्रवाल (आयकर), विनोद अग्रवाल, आनन्द प्रकाश गोयल, संजय गोयल, मेला संयोजक डॉ आरती गुप्ता, डॉ नीरू अग्रवाल, निमिशा गोयल, पराग अग्रवाल, देवेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।