News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहरस्पेशल स्टोरी

मीरगंज तहसील प्रशासन की  बेरुखी देखकर मोदी सेना के पदाधिकारी बैठे धरने पर

बरेली : भारतीय मोदी सेना समाजिक संगठन ने मीरगंज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में संगठन के तीन पदाधिकारी अनशन पर बैठ गए।भारतीय मोदी सेना समाजिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मंहत स्वामी राजवीर देव धर्म प्रचारक ने बताया कि मीरगंज के भिटौली  नगला के मंदिर आश्रम में पुजारी है। मंदिर परिसर के आश्रम को  ग्राम प्रधान ने अन्नपूर्णा गोदाम बना दिया। इस बीच 4 जनवरी 2024 कों अन्नपूर्णा गोदाम को लेकर मीरगंज तहसील में विरोध भी जताया।
इसके बाद लेखपाल ने सरकारी कार्य में बाधा डालने कों लेकर 11 ग्राम वासियों के विरुद्ध फतेहगंज पश्चिमी में तहरीर दी। जिसके विरोध में धरना प्रदर्शन कर तीन मांगे रखी आश्रम में जो जगह बची है उसको छोड़ दी जाएगी। आश्रम राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराया जाएगा। इसके अलावा लेखपाल द्वारा जो मुकदमा लिखा गया है उस पर कार्रवाई नहीं होगी। शर्तो की मांग के बाद उपजिलाधिकारी देश दीपक सिंह  धरना समाप्त कराया गया। महंत स्वामी का आरोप है उसके बाद भी आज तक उन शर्तो कों पूरा नहीं किया गया। विवेचक द्वारा मुक़दमा लिखकर कर चार्जशीट लगाई गईं।

Related posts

सपा की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना वर्मा से  मांगी गई 10 लाख की रंगदारी, मामले की पुलिस से शिकायत ,

newsvoxindia

घर बैठकर नगर निगम का टैक्स छूट के साथ जमा करें 

newsvoxindia

भाजपा ने भोजीपुरा विधानसभा में खोला चुनावी कार्यालय 

newsvoxindia

Leave a Comment