News Vox India
शहर

प्रेम विवाह के बाद पति पत्नी में तकरार, पति ननद के खिलाफ  दहेज उत्पीड़न में  मुकदमा

बरेली ।भोजीपुरा एक सवर्ण जाति के युवक ने दलित  समाज की युवती से ग्यारह वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था।अब ऊंची नीची जाति को लेकर मियां बीवी में तकरार ठन गई। पत्नी ने पति व ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न जाति सूचक शब्दों व प्रताड़ित करना व जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Advertisement

 

 

 

भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव पीपलसाना चौधरी निवासी दीपक शर्मा ने दलित  समाज की युवती से ग्यारह वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था।इस दौरान दीपक शर्मा से दो पुत्र भी हैं। पीड़िता का आरोप है कि पति शराबी है शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करता है।

 

 

दीपक की बहन हर्षिता शर्मा भी पीड़िता के साथ मारपीट कर जाति सूचक शब्दों की गालियां देती है।थाने में दर्ज रिपोर्ट में पीड़िता ने कहा है कि पति दीपक व ननद हर्षिता कहती हैं बिरादरी में शादी करते तो काफी दान दहेज मिलता। पीड़िता से मायके से दहेज में नकद रुपये लाने का दबाव बनाया। रुपये नहीं दिए तो उत्पीड़न करने लगे।दस मई को रात में पति दीपक व ननद ने साड़ी से गला कसकर जान से मारने की कोशिश की थी।

 

पीड़िता जैसे तैसे घर से निकली और एसएसपी घुले सुशील चंद्र भानु को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।एस एसएसपी ने भोजीपुरा प्रभारी निरीक्षक को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। भोजीपुरा पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति दीपक शर्मा व ननद हर्षिता शर्मा के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने जान से मारने की धमकी मारपीट, एससीएसटी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।

 

 

प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दोषियों के खिलाफ जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी।

Related posts

पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हुए हाथ महिला लेखपाल गिरफ्तार

newsvoxindia

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने 50 साल पूरे होने पर मनाया स्वर्ण जयंती समारोह,

newsvoxindia

अखंड भारत गौरव ट्रस्ट  धूमधाम से मनाएगा फाग महोत्सव

newsvoxindia

Leave a Comment