बरेली ।भोजीपुरा एक सवर्ण जाति के युवक ने दलित समाज की युवती से ग्यारह वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था।अब ऊंची नीची जाति को लेकर मियां बीवी में तकरार ठन गई। पत्नी ने पति व ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न जाति सूचक शब्दों व प्रताड़ित करना व जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव पीपलसाना चौधरी निवासी दीपक शर्मा ने दलित समाज की युवती से ग्यारह वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था।इस दौरान दीपक शर्मा से दो पुत्र भी हैं। पीड़िता का आरोप है कि पति शराबी है शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करता है।
दीपक की बहन हर्षिता शर्मा भी पीड़िता के साथ मारपीट कर जाति सूचक शब्दों की गालियां देती है।थाने में दर्ज रिपोर्ट में पीड़िता ने कहा है कि पति दीपक व ननद हर्षिता कहती हैं बिरादरी में शादी करते तो काफी दान दहेज मिलता। पीड़िता से मायके से दहेज में नकद रुपये लाने का दबाव बनाया। रुपये नहीं दिए तो उत्पीड़न करने लगे।दस मई को रात में पति दीपक व ननद ने साड़ी से गला कसकर जान से मारने की कोशिश की थी।
पीड़िता जैसे तैसे घर से निकली और एसएसपी घुले सुशील चंद्र भानु को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।एस एसएसपी ने भोजीपुरा प्रभारी निरीक्षक को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। भोजीपुरा पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति दीपक शर्मा व ननद हर्षिता शर्मा के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने जान से मारने की धमकी मारपीट, एससीएसटी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दोषियों के खिलाफ जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी।