बरेली । थाना इज्जत नगर क्षेत्र के पीर बहोड़ा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही समुदाय के दो पक्षों में फायरिंग के साथ पथराव हो गया । बताया जा रहा है कि प्रेम विवाह से नाराज दोनों परिवार के लोग में भिड़ गए। कहा यह भी जा रहा है कि लड़के पक्ष ने लड़की के पक्ष को उकसाया और शादी के बाद घर पहुंचने पर प्रेमविवाह करने वाली लड़की का वीडियो भी वायरल किया इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग और पथराव हुआ। घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए ।
सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस और अधिकारी पहुंचे घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा। इज्जत नगर थाना क्षेत्र के पीर बहोड़ा निवासी घायल छोटे ने बताया लड़की शेख और लड़का है मंसूरी बिरादरी का लड़की असलम से प्यार करती है । दोनो लोग बालिग हैं । दो महीने पहले लड़की असलम के साथ चली गई थी । इज्जत नगर की पुलिस लड़की बरामद करके घर वालों को वापस कर दिया ,उसके डेढ़ महीने बाद लड़की असलम के साथ फरार हो गई । बाद में दोनों ने निकाह कर लिया और दोनों लोग शहर से बाहर कहीं किराए पर रहने लगे।
सोमवार को लड़का लड़की को लेकर अपने घर आया। इसी बीच निकाह करने वाला तस्लीम दुकान के लिए जा रहा था , तभी रास्ते में तस्लीम को घेर कर लड़की पक्ष के लोगों ने जमकर हमला कर दिया इसमें तस्लीम घायल हो गया । उसके बाद दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए । दोनों तरफ से ईंट पत्थर और फायरिंग होने लगी। लड़का पक्षी के इरफान , छोटे , औसाब ,पप्पू ,फरीदन ,तस्लीम, आरिफ नन्हे घायल हो गए लड़की पक्ष के इस्लाम राजा इस्लाम नबी मोहम्मद नबी तीन अन्य लोग घायल हो गए ।
घटना तक पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा।एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि मंगलवार को इज्जतनगर थाने पर फायरिंग और पथराव की सूचना आई थी । मौके पर पहुंची ने घटना में सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । जहां एक व्यक्ति के छर्रे लगने की सूचना जिसकी पुष्टि पीएम रिपोर्ट में होगी।घटना में कुल 11 लोग घायल हुए है। घटना के संबंध में वैधानिक कार्रवाई जारी है।