News Vox India
शहर

मकान का ताला तोड़कर पुत्र वधू ने किया कब्जा,मामले की पुलिस से शिकायत 

बरेली। एक बुजुर्ग दम्पति के घर पर उनकी ही  पुत्रवधू ने मकान का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया और विरोध करने पर उन्हें मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। बुजुर्ग दम्पति के साथ यह घटना तब हुई जब बुजुर्ग अपनी बेटी से मिलकर मोहाली से बरेली लौटा  था।  थाना प्रेम नगर क्षेत्र के इंदिरा नगर गुरुद्वारे के पास रहने वाले अशोक चंद्र सक्सेना ने पुलिस को अपना शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनका बेटा अनुज सक्सेना और पुत्रवधू श्रेया सक्सेना का आपसी विवाद चल रहा था जिस कारण अशोक चंद्र ने उन्हें इज्जत नगर क्षेत्र स्थित रामनगर कॉलोनी में अपने दूसरे मकान पर रहने के लिए भेज दिया।

Advertisement

 

 

 

आरोप  यह भी है कि उनकी पुत्रवधू आए दिन विवाद करती थी और उनके बेटे अनुज सक्सेना के साथ बेटी दामाद और पत्नी के ऊपर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर दिया जो अभी कोर्ट में  विचाराधीन है अशोक चंद ने आरोप लगाया कि जब वह  शुक्रवार सुबह अपने घर पहुंचे तो पुत्रवधू श्रेया सक्सेना उनके घर में मौजूद थी। जब उनके द्वारा पूछा गया कि ताले तोड़कर अंदर क्यों घुस आए , तब उसने उनके  और उनकी पत्नी के  साथ गाली गलौज की  और मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया गया। बाद में उन्होंने  प्रेम नगर थाने पहुंचकर पूरे मामले में शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। गेट का ताला तोड़ने का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिखाया लेकिन बुजुर्ग की एक न सुनी गई और उन्हें निराश होकर थाने से आना पड़ा इसके बाद पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की गई है। अशोक चंद्र सक्सेना बताया कि दो मकान होने के बावजूद भी उन्हें अब उनकी पुत्रवधू ने रोड पर खड़ा कर दिया है।

Related posts

आंवला कोतवाली परिसर में भैय्या दूज का कार्यक्रम मनाया गया

newsvoxindia

बहेड़ी में सट्टेबाजी के आरोप में सभासद गिरफ्तार , 2 अन्य भी गिरफ्तार,

newsvoxindia

Exclusive :शोले का सांभा याद है? सांभा की बेटी है बहुत खूबसूरत।

newsvoxindia

Leave a Comment