News Vox India
शहर

झूठा निकाह कर  युवती को दोस्त के घर छोड़कर युवक हुआ फरार,कप्तान के आदेश पर मुकदमा दर्ज

शीशगढ़।रामपुर जनपद की युवती से शीशगढ़ के गाँव मलसा खेड़ा के युवक की पिछले 8 वर्षों से प्रेम संबंध थे। युवक शादी का झाँसा देकर योन सम्वन्ध भी बनाता रहा ।इसी बीच युवती का दूसरी जगह निकाह तय हो गया। निकाह से 10 दिन पूर्व प्रेमी युगल घर से फरार हो गए।घर से भागकर एक मजार पर जाकर दोनों ने निकाह कर लिया।निकाह के बाद युवक युवती को दोस्त के घर छोड़कर फरार हो गया और गाँव आकर दूसरा निकाह कर लिया।मामले की शिकायत युवती ने शीशगढ़ पुलिस से की मगर कोई कार्यवाही न होने पर युवती ने कप्तान से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।

Advertisement

 

 

 

कप्तान के आदेश पर शीशगढ़ थाने में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।पीड़िता के अनुसार वह जनपद रामपुर के थाना मिलक के एक गाँव की निवासी है।उसका शीशगढ़ के गाँव मलसा खेड़ा निवासी शराफ़त खान के साथ पिछले 8 सालों से प्रेम संबंध  था।इन्ही संबंधों  की वजह  से प्रेमी शादी का झाँसा देकर योन उत्पीड़न करता रहा।इसी बीच युवती का परिजनों ने दूसरी जगह रिश्ता पक्का कर दिया।निकाह के 10 दिन पूर्व कथित प्रेमी युवती को घर से भगा लें गया और एक मजार पर लें जाकर दोनों ने निकाह कर लिया।आरोप है कि मजार पर निकाह के बाद उसका कथित पति उसे अपने दोस्त के घर लें गया और वहाँ उसे छोड़कर फरार हो गया।पति को ढूँढ़ते ढूँढ़ते युवती ज़ब उसके गाँव पहुँची तो पता चला कि उसनें दूसरा निकाह कर लिया है।युवती ज़ब घर पहुँची तो आरोपी घर से भाग गया।उसके परिजनों ने उसे धक्के मारकर भगा दिया।अब युवती दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।मायके वाले भी साथ नहीं दे रहे एवं ससुराल वाले भी नहीं अपना रहे।खाने पीने रहने की भी कोई व्यवस्था नहीं है।

Related posts

खबर कॉम्पैक्ट :फरीदपुर में नहाकर स्कूल नहीं पहुंचना बच्चों को पड़ा महंगा, प्रिंसिपल ने पम्पिंग सेट से नहलवाया , वीडियो वायरल,

newsvoxindia

आंवला पुलिस ने हत्या के मामले में चार लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

newsvoxindia

Leave a Comment