News Vox India
शहर

 अधिवक्ता के साथ मारपीट के मामले में तहरीर न लेने पर अधिवक्ताओं ने थाना का किया घेराव

बरेली। आंवला क्षेत्र के गांव उरला निवासी एक अधिवक्ता के साथ मारपीट और मोबाइल छीनने के मामले में पुलिस द्वारा तहरीर न लेने पर सोमवार को दोपहर 12:00 बजे अधिवक्ताओं ने थाना का घेराव कर दिया और मुकदमा दर्ज कार्रवाई की मांग की। ग्राम उरला निवासी सत्यपाल सिंह ने सोमवार को दी तहरीर में बताया 15 नवंबर को शाम मेरे दोनों पुत्र दिनेश कुमार सिंह और गजराज सिंह अपने ट्यूबवेल से बाइक द्वारा घर वापस आ रहे थे तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे गांव के ही विपक्षीगणों ने बाग में पुआल के ढेर की आड़ में से निकले और ताबड़तोड़ लाठी डंडों से मारपीट कर नीचे गिरा लिया और चिल्लाने लगे जान से मार देना।

Advertisement

 

 

चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर कई लोग और मैं भी मौके पर पहुंचा तो देखा कि मेरे दोनों पुत्र बेसुध जमीन पर पड़े थे और सीने पर बैठकर दिनेश का गला दबाकर जान से मारने का प्रयास कर रहे थे। बचाने आने वालों को देखकर धमकी देकर भाग गए। आरोप है दिनेश का मोबाइल और जेब में रखे 1270 रुपए निकाल कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा।जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उनका उपचार चल रहा है मामले में तहरीर दी परंतु पुलिस ने तहरीर लेने से मना कर दिया इस पर अधिवक्ताओं ने थाने का घेराव कर दिया।

Related posts

कार्तिक मेले की  कमेटी बनाने के लिए  प्रशासन ने मांगे आवेदन , 

newsvoxindia

 कृष्ण जन्माष्टमी  के लिए बांके बिहारी मंदिर कलकत्ता से आये फूलों से सजा , आज होगा 56 भोग का भी कार्यक्रम 

newsvoxindia

खबर कॉम्पैक्ट: देवरनिया में हुए सड़क हादसे में रामपुर की महिला की मौत,

newsvoxindia

Leave a Comment