News Vox India
शहर

सब-रजिस्ट्रार और लिपिक के खिलाफ सड़क पर उतरे अधिवक्ता ,पुतला फूंक जताया विरोध

बहेड़ी। बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सब रजिस्टार एवं लिपिक हरिओम सक्सेना के खिलाफ नगर में जुलूस निकाला और  जमकर नारेबाजी की। बाद में  अधिवक्ताओं  ने  तहसील परिसर में सब-रजिस्ट्रार और लिपिक के व्यवहार से नाराज अदिवक्ताओं ने पुतला फूंका।बार एसोसिएशन से जुड़े वकील तहसील परिसर से जुलूस की शक्ल में डाकखाना रोड होते हुए रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए उन्होंने पुतला फूंका। बता दें कि बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सब रजिस्ट्रार कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अभद्र व्यवहार को लेकर लगातार आज 7 दिनों से सब रजिस्टर कार्यालय के सामने हड़ताल पर बैठे हैं।

Advertisement

 

और बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की मांग है कि जब तक सब रजिस्टार अनामिका सिंह एवं लिपिक हरिओम सक्सेना का यहां से स्थानांतरण नहीं हो जाता तब तक वह लोग सब रजिस्ट्रार कार्यालय में काम पर नहीं लौटेंगे जिससे सरकार का राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है। पिछले 7 दिनों से लगातार अधिवक्ताओं को धरने पर बैठने के बावजूद भी आज तक सब रजिस्टर अनामिका सिंह एवं लिपि हरिओम सक्सेना के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई इससे पूर्व में लिपिक हरिओम सक्सेना नवाबगंज तहसील में काफी विवादों में विवादों चर्चित रह चुके हैं ।

 

 

 

Related posts

तहसील समाधान दिवस में सीडीओ और एसडीएम ने सुनीं शिकायतें

newsvoxindia

दलित युवक को जान से मारने की धमकी, तीन पर रिपोर्ट

newsvoxindia

तपती गर्मी से बेहाल पक्षियों को पानी पिलाकर राहत दी, जगह-जगह शरबत वितरण

newsvoxindia

Leave a Comment