देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक किशोरी से एक युवक द्वारा छेडखानी कर उसके अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने और आरोपी की मां द्वारा धमकाने के मामले मे दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है।
Advertisement
पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि उसकी किशोरी पुत्री को गांव का रहने वाले युवक धर्मेंद्र कुमार ने बहाने से बुलाकर उसके साथ छेडखानी की और अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी। आरोप है बेटी ने उसे यह बताया तो वह शिकायत लेकर आरोपी के घर गया तो आरोपी की मां ने उसके साथ गाली-गलौंच की और जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया।पुलिस ने धर्मेंद्र कुमार, विमला देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।