शीशगढ़।थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी ग्रामीण की नाबालिग बेटी परिजनों को बिना बताए घर से कहीं चली गईं।गाँव में परिचितों व रिस्तेदारी में तलाश करने पर किशोरी का कहीं पता नहीं लगा तो पीड़ित पिता ने थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई है।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि गत 14सितंबर को उनकी 15वर्षीय बेटी परिजनों को बिना बताए कहीं चली गई है।गाँव में परिचितों व रिस्तेदारी में तलाश किया।मगर कोई सुराग नहीं मिला।शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।