शीशगढ़। परिजनों को बताकर घर से दवा लेने को निकली 14 वर्षीय लड़की लापता हो गई।परिजनों ने आसपास परिचितों तथा रिस्तेदारी में किशोरी को तलाश किया मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला।पिता की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।कस्बे के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 10अगस्त को शाम 5बजे उनकी 14वर्षीय बेटी घर से परिजनों को बताकर दवा लेने को निकली थी।जो देर रात तक घर वापस नहीं आई।तब आस पास परिचितों व रिस्तेदारी में बेटी को तलाश किया।मगर उसका कहीं पता नहीं लगा।मजबूर होकर थाने आए हैं।पुलिस ने किशोरी के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।