बहेड़ी। तहसील समाधान दिवस में एडीएम प्रशासन संतोष बहादुर सिंह और उपजिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय ने फरियादियों की शिकायते सुनीं। इस दौरान कुल 50 शिकायते आईं जिनमे से 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि बाकी शिकायतों को निस्तारण के लिये सम्बन्धित विभागों को सौंप दिया गया।
Advertisement
तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में ग्राम बहादुरगंज निवासी लियाकत हुसैन ने शिकायत की कि कुछ लोगों ने रंजिशन उसके खेत में खड़ी गेहूं की फ़सल में आग लगा दी जिससे उसका लाखों रूपये का नुकसान हो गया।
इसके अलावा लोगों ने राशन कार्ड न बनने, राशन कार्ड में यूनिट न बढ़ने, ज़मीन पर से अवैध कब्ज़ा होने की शिकायत की। एडीएम प्रशासन ने शिकायतों का सही व समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय, सीओ तेजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।