News Vox India
शहर

एडीजी ने अनाथालय में जाकर बच्चों के साथ मनाया दिवाली का त्योहार , बांटे उपहार 

बरेली :  दीपावली  को खुशियों का पर्व कहा जाता है अगर इस पर्व में उन लोगों को  शामिल कर लिया जाए  जो गरीबी या फिर किसी अन्य कारण से  त्यौहार को नहीं बना पा रहे है।  ऐसा ही कुछ किया बरेली के एडीजी जोन राजकुमार ने , एडीजी राजकुमार  दीपावली की पूर्व संध्या पर  बरेली के थाना कोतवाली  क्षेत्र स्थित आर्य समाज अनाथालय पहुंचकर अनाथ बच्चों के बीच जाकर दीपावली का त्योहार मनाया साथ ही उनको दिवाली की शुभकामनाएं भी दी । इस दौरान उन्हे मिष्ठान, फल, चॉकलेट, पटाखे एवं पेन आदि बच्चों को उपहार के रूप में दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक, नगर एवं क्षेत्राधिकारी प्रथम जनपद बरेली के साथ अन्य पुलिस अधिकारी  व  कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Related posts

नवाबगंज से बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, यह है मामला,

newsvoxindia

सूर्य की राशि सिंह में चंद्रमा और इंद्र योग में करें आज भगवान विष्णु की पूजा, हर कार्य में मिलेगी अपार सफलता ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

सिपाही – तस्कर की ऑडियो वायरल ने मचाई सनसनी , एसएसपी ने आरोपी सिपाही को किया सस्पेंड ,

newsvoxindia

Leave a Comment