बरेली । सिरौली में बाजार के लिए खरीददारी के निकले साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति को कैंटर ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई । पुलिस ने पब्लिक को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने के साथ परिजनों को कॉल करके घटना की जानकारी दी।
सिरौली थाना क्षेत्र के बड़ागांव चौकी से कुछ मीटर की दूरी पर बेकाबू कैंटर ने 45 वर्षीय साइकिल सवार रामौतार को टक्कर मार दी । हादसा इतना भयंकर था कि युवक का शरीर दो हिस्से में बंट गया। घटना होते ही पुलिसकर्मी चौकी से हट लिए जब कुछ और पुलिसकर्मी साथ आये तो मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया । स्थानीय लोगों के मुताबिक घटेगा निवासी रामौतार साइकिल पर सिलेंडर साथ मे रखकर गुलरिया की बाजार जा रहे थे ।इसी दौरान बड़ा चौकी से कुछ दूरी पर कैंटर ने टक्कर मार दी और मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने जैसे तैसे जाम खुलवाया और आरोपी के ऊपर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया ।
सिरौली पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।