News Vox India
खेती किसानीशहर

रास्ते के विवाद में महिला के साथ  छेड़छाड़ का आरोप, घटना की पुलिस से शिकायत

बहेड़ी। देवरनियाँ थाना क्षेत्र के एक गांव में रास्ते का खड़ंजा उखेड़ने की पुलिस में शिकायत करने पर कुछ दबंग लोगों ने एक महिला के साथ घर मे घुसकर छेड़खानी की। महिला ने इसकी देवरनियाँ थाने में शिकायत की है।  एक गांव की एक महिला का कहना है कि रास्ते के विवाद को लेकर उसके ससुर का गांव के ही एक व्यक्ति से अदालत में मुकदमा चल रहा है। दूसरे पक्ष के लोगों ने रात के खड़ंजा उखाड़ दिया और उस जगह पर मिट्टी डाल दी। जिसकी उसके ससुर ने पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने दूसरे पक्ष के लोगों को खड़ंजा उखाड़ने से मना किया।
पुलिस में शिकायत करने के बाद दूसरा पक्ष उसके ससुर से रंजिश मानने लगा और इसी रंजिश के चलते दूसरे पक्ष के लोग उसके घर मे घुस आए और उसके ससुर को पूछते हुए उसको बुरी नियत से दबोच लिया। महिला ने  घटना की शिकायत देवरनियाँ थाने में ही है। महिला का कहना है अगर मेरे साथ इंसाफ नहीं हुआ तो कल कप्तान साहब से शिकायत करुंगी।

Related posts

शहर में  कार से साइलेंसर चोरी होने की घटनाएं बड़ी , चोरों ने पत्रकार की गाड़ी को बनाया निशाना ,

newsvoxindia

राष्ट्रहित के लिये आवाज उठाता रहूँगा : वरुण गांधी

newsvoxindia

जेनेरेटिव एआई पर विवि में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला

newsvoxindia

Leave a Comment