बहेड़ी। देवरनियाँ थाना क्षेत्र के एक गांव में रास्ते का खड़ंजा उखेड़ने की पुलिस में शिकायत करने पर कुछ दबंग लोगों ने एक महिला के साथ घर मे घुसकर छेड़खानी की। महिला ने इसकी देवरनियाँ थाने में शिकायत की है। एक गांव की एक महिला का कहना है कि रास्ते के विवाद को लेकर उसके ससुर का गांव के ही एक व्यक्ति से अदालत में मुकदमा चल रहा है। दूसरे पक्ष के लोगों ने रात के खड़ंजा उखाड़ दिया और उस जगह पर मिट्टी डाल दी। जिसकी उसके ससुर ने पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने दूसरे पक्ष के लोगों को खड़ंजा उखाड़ने से मना किया।
पुलिस में शिकायत करने के बाद दूसरा पक्ष उसके ससुर से रंजिश मानने लगा और इसी रंजिश के चलते दूसरे पक्ष के लोग उसके घर मे घुस आए और उसके ससुर को पूछते हुए उसको बुरी नियत से दबोच लिया। महिला ने घटना की शिकायत देवरनियाँ थाने में ही है। महिला का कहना है अगर मेरे साथ इंसाफ नहीं हुआ तो कल कप्तान साहब से शिकायत करुंगी।