News Vox India
शहर

शीशगढ़ में मीटर चोरी का आरोपी गिरफ्तार

 

शीशगढ़। बिजली का मीटर लगाने के नाम पर रुपये  ऐंठने वाले युवक को लाइनमैन ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मीटर चोरी करने का मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। शीशगढ़ निवासी रशीद पुत्र छोटे कस्बे से बिजली मीटर चोरी करके गांवों में जाकर बिजली मीटर लगाने के नाम पर अवैध  वसूली करता था।

 

आज ग्राम मवई जरैल में मीटर लगाकर अवैध वसूली कर रहा था।बिजली लाइनमैन अमरपाल ने पकड़ लिया।शीशगढ़ के लाइनमैन शमशाद को मौके पर बुलाया गया।जिसकी पहचान करके शमशाद ने शीशगढ़ पुलिस को सौंप दिया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया।जिसे कल मंगलवार को जेल भेजा जाएगा।इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया बिजली  मीटर चोरी कर  अवैध  करने वाले  आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।जिसे कल  जेल भेजा जाएगा।

Related posts

शिकारियों के चंगुल से बचे राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत -आईवीआरआई पहुंचने से पहले इलाज के दौरान गई जान,

newsvoxindia

 शकुंतला देवी मेमोरियल प्रीमियर क्रिकेट लीग का 23 जनवरी से आगाज़ 

newsvoxindia

बरेली की डेपापीर फल मंडी में  फलों के यह है भाव , देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

Leave a Comment