शीशगढ़। चौकी टांडा छंगा पुलिस ने गस्त के दौरान एक 12 वोर के तमंचा और दो जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।चौकी प्रभारी सनी सिंह ने बताया कि वह हमराह सिपाहियों के साथ चौकी क्षेत्र में गस्त पर थे तभी एक व्यक्ति ने सूचना दी कि मनुआ पट्टी रोड पर एक व्यक्ति तमंचा लिए खड़ा है।जल्दी की जाए तो पकड़ा जा सकता है।मुखबिर की सूचना पर मौके पर जाकर मनुआ पट्टी रोड पर खड़े संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर जामा तलाशी लेने पर उसके पास से अबैध 12 वोर का तमंचा और दो जिन्दा कारतूस मिले ।आरोपी को तुरन्त गिरफ्तार कर पूछताछ की गईं।पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इमरान पुत्र लईक निवासी कल्यान पुर बताया जो किसी अप्रिय घटना की तलाश में था।आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया।