शीशगढ़। भीखमपुर के जंगल में हाईटेंशन लाइन का पोल टूटने से कस्बा शीशगढ़ सहित 165 गाँवो की आपूर्ती सोमवार रात्रि 8 बजे से ठप पड़ी हुई है।वहीं बिजली विभाग का कहना है कि पोल बदलने का कार्य प्रगति पर है।मंगलवार दोपहर तक आपूर्ति सुचारु रूप से चालू हो जाएगी। 33केवी जाफरपुर उपकेंद्र से कस्बा शीशगढ़ के अलावा 165 गाँवो को विजली आपूर्ति की जाती है।सोमवार रात्रि 8 बजे भीखमपुर के जंगल में हाईटेंशन लाइन का पोल टूट गया।जिससे पूरा उपकेंद्र ठप हो गया।16 घण्टे से क्षेत्र की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है।
जेई संतोष कुमार ने वताया कि रात्रि में टूटा पोल नहीं बदल पाया।अब सुवह से ही टूटे पोल को बदलने व लाइन ठीक करने का काम चल रहा है।उम्मीद है कि दोपहर 1 बजे तक विजली आपूर्ति सुचारु रूप से चालू हो जाएगी। कस्बा शीशगढ़ सहित 165 गाँवो की आपूर्ति सोमवार रात्रि 8 बजे से ठप पड़ी हुई है।वहीं विजली विभाग का कहना है कि पोल बदलने का कार्य प्रगति पर है।मंगलवार दोपहर तक आपूर्ति सुचारु रूप से चालू हो जाएगी।
33केवी जाफरपुर उपकेंद्र से कस्बा शीशगढ़ के अलावा 165 गाँवो को बिजली आपूर्ति की जाती है।सोमवार रात्रि 8 बजे भीखमपुर के जंगल में हाईटेंशन लाइन का पोल टूट गया ,जिससे पूरा उपकेंद्र ठप हो गया।16 घण्टे से क्षेत्र की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है।जेई संतोष कुमार ने बताया कि रात्रि में टूटा पोल नहीं बदल पाया।अब सुवह से ही टूटे पोल को बदलने व लाइन ठीक करने का काम चल रहा है।उम्मीद है कि दोपहर एक बजे तक विजली आपूर्ती सुचारु रूप से चालू हो जाएगी।