देवरनियां। ब्लॉक रिछा (दमखोदा) के कंपोजिट विद्यालय भैरपुरा में तैनात प्रधानाध्यापिका ने अपनी नौकरी के 25 साल एक ही विद्यालय में पूरे किए हैं।शिक्षिका रश्मि कंचन की तैनाती दिसम्बर 1999 को वतौर सहायक अध्यापिका के रुप में रिछा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भैरपुरा में हुई थी
उस समय उक्त विद्यालय की हालत काफी दयनीय थी । जर्जर बने स्कूल के एक कमरे में जुआरी बैठते थे । मगर उन्होंने हिम्मत और हौसला नहीं हारी, बाद में यहीं जूनियर हाईस्कूल का निर्माण हुआ, जिसे बाद में मिलाकर कंपोजिट कर दिया गया । और इसका संचालन प्रधानाध्यापिका रश्मि कंचन कर रही हैं।
25 साल बेदाग छवी के पूरे करने पर बरेली में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य शिक्षक भी सम्मानित हुए।शिक्षिका आशिका सचान, देवेश गंगवार, जेबा खान, ज्योति , ऊषा गंगवार, एआरपी बलवीर सिंह, डॉ० देवकुमारी गंगवार, हरीश गंगवार, नरेश कुमार , मनोज कुमार ने उन्हें बधाई दी है।शिक्षिका रश्मि कंचन ने आभार जताते हुए कहा है, कि उनकी नौकरी के सिर्फ दो साल बचे हैं। इस बीच सभी का सहयोग मिला, अनेक उतार-चढाव देखे।