फतेहगंज पश्चिमी। मुखबिर की सूचना पर बुधवार को पुलिस ने कस्बा के एक तस्कर को 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया।थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय ने बताया बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने झुमका तिराहे के पास से चेकिंग के दौरान कस्बा के वार्ड 11मोहल्ला सराय निवासी सादाब उर्फ गुड्डू को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.40 लाख रुपये बताई गई है।
पूछताछ में सादाब ने कबूला कि वह नवाबगंज इलाके से स्मैक खरीदकर लाता है। कस्बा और ग्रामीण इलाके में फुटकर में पुड़ियों बनाकर बेचता है।आरोपी के विरुद्ध स्मैक तस्करी के दो मुकदमे पहले से दर्ज है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने जेल भेज दिया है।गिरफतार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक और एस आई वीरेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल कुलदीप कुमार कांस्टेबल लेखपाल, कपिल कुमार, अंशुल तोमर साथ रहें।