गंगा में डूबकर मासूम की दर्दनाक मौत, 2 को ग्रामीणों ने बचाया 

SHARE:

सिरौली। गंगा नदी में नहाने गया एक 6 वर्षीय मासूम की  गहरे पानी में डूबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई जबकि ग्रामीणों ने प्रयास करके डूबते हुए  दो भाइयों को पानी से सुरक्षित निकाल लिया गया। जानकारी के मुताबिक नगर सिरौली के मोहल्ला साहूकारा के रहने वाले जोगेंद्र का 6 वर्षीय बेटा दिलखुश रविवार की दोपहर 12 बजे घर से अपने दो भाइयों के साथ गंगा नदी में नहाने चला गया था । तीनों ही भाई गंगा नदी में नहाने लगे इसी दौरान नहाते समय तीनों गहरे पानी में चले गए बाद तीनों ही डूबने लगे। आसपास खेतों में काम कर रहे किसान को जब जानकारी हुई तो वह गंगा नदी में कूद गए।
और दोनों भाइयों  सुरक्षित बचा लिया। जबकि दिलखुश का कोई पता नहीं चल पाया। कुछ समय बाद दिलखुश पानी में उतरता हुआ दिखाई दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा आनन फानन में दिलखुश को रामनगर पी एच सी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दिलखुश को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद  परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद से  परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों द्वारा बताया गया कि जुगेंद्र पर पांच लड़के हैं जिसमें सबसे छोटा दिलखुश था। पिता जुगेंद्र राजस्थान में रहकर मजदूरी करते हैं उनको घटना की सूचना दी गई है।जहां रविवार को नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया गहरे पानी में डूबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी नगर में आग की तरह फैल गई जुगेंद के घर भारी भीड़ जमा हो गई। पूरे मोहल्ले में गमगीन माहौल बना हुआ है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!