बरेली। राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय द्वारा 16 जून से 30 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा बरेली, मुरादाबाद, सीतापुर और सहारनपुर में आयोजित किया जा रहा है।इसके अंतर्गत बरेली कार्यालय द्वारा समाज में स्वच्छता एवं वृक्षारोपण के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए बंधन नृत्य नाटय संस्था बरेली द्वारा मोहम्मद परवेज के दिशा निर्देशन में तथा राष्ट्रीय प्रतिदक्ष सर्वेक्षण कार्यालय बरेली के उपनिदेशक सचिन कुमार यादव व सहायक निदेशक सुजीत प्रधान के द्वारा हारूनगला मलिन बस्ती में स्वच्छता एवं वृक्षारोपण के विषय में नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया।नागरिकों को अपने घरों की स्वच्छता के साथ-साथ अपने पास-पड़ोस में भी स्वच्छता रखने एवं वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया।कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी हिमांशु जौहरी ने किया।नुक्कड़ नाटक में देवेन्द्र रावत, हसीन मियां, वर्षा, सूरज, मिराज, राजू रेहान, सल्लू आदि ने अपने किरदारों को जीवंत किया।एक रोचक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता को स्वच्छता एवं वृक्षारोपण की उपयोगिता और महत्वता के विषय में बताया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया स्वच्छता एवं वृक्षारोपण का संदेश
Advertisement