बिना लाइसेंस पटाखे को बेचने वालों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई । प्रभारी निरीक्षक
Advertisement
देवरनियाँ ।आगामी धनतेरस दीपावली आदि त्यौहार को लेकर कोतवाली देवरनियाँ में आज क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें प्रभारी निरीक्षक देवरानियां मुकेश कुमार सिंह ने शांति और प्रेम पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की , साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहारों पर खुराफात करने वालों पर पुलिस की तीखी नजर रहेगी किसी ने भी शांति में खलल डालने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में बिना लाइसेंस के पटाखों को बेचने पर पूरी पाबंदी रहेगी ।बिना लाइसेंस अगर कोई भी क्षेत्र में पटाखे बेचते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।