ट्रैक्टर ट्राला पलटने से लगा लंबा जाम,

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी।। भिटौरा रेलवे फाटक पर गन्ना लदा ट्रैक्टर ट्राला पलट गया। जिससे यातायात बाधित होने से फाटक के दोनों तरफ करीब एक किलोमीटर लम्बा जाम लग गया ।मिली जानकारी के मुताबिक गन्ना क्रय केंद्र नऊआ नगला से ट्रैक्टर ट्राला गन्ना लाद कर मीरगंज गन्ना मील जा रहा था। देर शाम करीब साढ़े आठ बजे भिटौरा रेलवे फाटक क्रास करते ही फाटक से पहले लगे ओवरलोड बम्फर में ट्राला का गन्ना फस गया जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।

 

 

जिससे यातायात बाधित हो गया।गनीमत रही की फाटक के बीच रेलवे ट्रैक पर नहीं पलटा नहीं तो वाहनों के साथ साथ रेलवे ट्रैक भी बाधित हो जाता।बाइक के आलावा चौपहिया कोई वाहन नहीं निकलने से दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।सुचना के बाबजूद आरपीएफ और पुलिस नहीं पहुंचने के कारण अफरा तफरी का माहौल है। गन्ना क्रय केंद्र कर्मी ट्राला को निकलने का प्रयास कर रहे है। लेकिन खबर लिखने तक जाम नहीं खुला था।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!