बरेली । इज्जतनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह लकड़ी की दुकान में भयंकर आग लग गई । इस आग आसपास की कुछ दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे लाखों का रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गई गाड़ियों ने आग पर जैसे तैसे काबू पाया । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक दुकानों में आग लग गई। किसी राहगीर ने दुकान में धुंआ उठता देखा तो दुकान वाले को घटना की सूचना दी तब आग पूरी तरह फैल चुकी थी उसने आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया ।
सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर जैसे तैसे काबू पाया तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था । इज्जतनगर पुलिस ने बताया कि इज्जत नगर क्षेत्र में पीआरबी पर सूचना देकर बताया गया की खजुरिया घाट के समीप एक अब्दुल अज़ीज़ की दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीयों के अलावा फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया ।