बरेली। मीरगंज में बिजली घर के पीछे कपूरताल में हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर झाड़ियां में गिर गया, तार टूटने से झाड़ियां में आग लग गई और आग ने विकराल रूप ले लिया। गांव चुरई दलपतपुर के कपूरताल में 11 केवी की विद्युत लाइन टूटने से आग लग गई। अचानक आग लगने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पावर हाउस को फोन कर लाइट बंद करवाई। गनीमत रही कि तार किसी के ऊपर नहीं गिरा अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। धीरे-धीरे आग सूखे घास व झाड़ियों में फैलने लगी। ग्रामीणों ने सूझबूझ से आग पर पहले रेत डालकर बुझाने का प्रयास किया।
इसके बाद लाइट सप्लाई बंद होने पर पानी मंगवाकर आग बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय ग्रामीण का कहना है कि लाइट का तार टूटने पर करंट प्रवाह हो रहा था। इससे आग लगी है।बिजली घर को फोन कर लाइट को बंद करवाया। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।