देवरनिया ।कोतवाली देवरनियाँ मे तैनात सब इंस्पेक्टर राजपाल सिंह आज सेवानिवृत हो गए ।इस मौके पर कोतवाली स्टाफ सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर विदाई दी । विदाई के समय स्टाफ के लोगों के आँखे नम हो गई । सन1989 मे कांस्टेबल पद से भर्ती हुए एटा निवासी राजपाल सिंह कई जिलों के थाने में तैनात रहे क्षेत्रीय लोगों ने उनके कार्य के प्रशंसा करते हुए विदाई दी ।
विदाई समारोह मे प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा इन्स्पैक्टर क्राईम रामवीर सिंहँ , एस एस आई नवनीत सिंहँ , एस आई गुले हैदर जैदी , कमल किशोर ,तेजपाल सिंह , उपेन्द्र सिंह , महेन्द्र सिंह , मनीष कुमार , प्रदीप कुमार सहित समस्त स्टाप मौजूद रहे ।