बरेली। शहर के किला थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने घर में खड़ी बाइक का चालान होने की शिकायत एसएसपी दफ्तर में की है। इतना ही आरोपी का आरोप है कि उसकी बाइक नंबर की दूसरी बाइक का नोयडा में चालान कटा है जिसका चालान भी उसे भेजा गया है।वही वाहन मालिक की शिकायत के बाद पुलिस महकमें मे हड़कंप मचा हुआ हैं। वही पुलिस बाइक की तलाश में जुटी हुई है।
किला के शब्बन हुसैन पुत्र अशफाक हुसैन नें एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह दरगाह पर फूल बेचने का काम करते उनकी हीरो ग्लैमर बाइक नंबर UP 25 DP 8587 घर पर खड़ी थी। इस दौरान उनके मोबाइल पर नोएडा से चालान का मैसेज आया। जिससे वह देखकर घबरा गए। वही इस बीच उनके पास दूसरा चालान आया पता चला इस नंबर की गाड़ी नोएडा में कोई दूसरा शख्स चला रहा था। जिसके बाद पीड़ित नें आनन -फानन में इसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय में की हैं।