News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

घर मे खड़ी बाइक का कट गया चालान , जब पता चला तो खिसक गई पैरों की तले की जमीन

बरेली। शहर के किला थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने घर में खड़ी बाइक का चालान होने की शिकायत एसएसपी दफ्तर में की है। इतना ही आरोपी का आरोप है कि उसकी बाइक नंबर की दूसरी बाइक का नोयडा में चालान कटा है जिसका चालान भी उसे भेजा गया है।वही वाहन मालिक की शिकायत के बाद पुलिस महकमें मे हड़कंप मचा हुआ हैं। वही पुलिस बाइक की तलाश में जुटी हुई है।

Advertisement

 

 

किला के शब्बन हुसैन पुत्र अशफाक हुसैन नें एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह दरगाह पर फूल बेचने का काम करते उनकी हीरो ग्लैमर बाइक नंबर UP 25 DP 8587 घर पर खड़ी थी। इस दौरान उनके मोबाइल पर नोएडा से चालान का मैसेज आया। जिससे वह देखकर घबरा गए। वही इस बीच उनके पास दूसरा चालान आया पता चला इस नंबर की गाड़ी नोएडा में कोई दूसरा शख्स चला रहा था। जिसके बाद पीड़ित नें आनन -फानन में इसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय में की हैं।

Related posts

धनु राशि के जातकों को होने जा रहा विशेष लाभ , जाने सभी अपना शुक्रवार का दैनिक राशिफ़ल

newsvoxindia

सुधीश पांडेय को जिलाध्यक्ष, अंकित शुक्ला को महानगर अध्यक्ष  के पद पर उद्योग व्यापार मंडल ने दी जिम्मेदारी

newsvoxindia

टारगेट किलिंग कश्मीर से विकास करके जम्मू में आ गया है : डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया 

newsvoxindia

Leave a Comment