News Vox India
शहर

शीशगढ़ नगर पंचायत में चलाया गया पालीथीन के विरुद्ध अभियान।

 

5200का जुर्माना बसूलकर दी गई कड़ी चेतावनी

शीशगढ़। नगरपंचायत कर्मचारियों ने कस्बे में आज विभिन्न स्थानों पर पालीथीन के विरुद्ध अभियान चलाकर छापेमार कार्यवाही की जिसमे पालीथीन का प्रयोग करते पकड़े जाने पर 5200 रू का जुर्माना वसूला गया। साथ ही ढाई किलो पालीथीन भी जब्त की गई।

 

आज शुक्रवार को मुस्तफा अली के नेतृत्व में नगरपंचायत की टीम ने कस्बे की दुकानों पर जाकर पालीथीन के विरुद्ध छापेमार अभियान चलाया गया।जिसमे दुकानदारों से 5200 रू का जुर्माना वसूला गया। साथ ही ढाई किलो पालीथीन भी जब्त की गई,इसके साथ ही दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई कि यदि अब पालीथीन का प्रयोग करते पकड़े गए तो बड़ी कार्यवाही होगी।

Related posts

भाजपा कार्यकर्ता को मिली  भाजपा छोड़ने की धमकी , मुकदमा दर्ज

newsvoxindia

ये इश्क बड़ा नादान फिल्म का गाना हुआ लांच , बरेली के कलाकार है मुख्य भूमिका में 

newsvoxindia

बसंत पंचमी: शिव- सिद्धि योग में बरसेगी मां शारदे की कृपा

newsvoxindia

Leave a Comment