5200का जुर्माना बसूलकर दी गई कड़ी चेतावनी
शीशगढ़। नगरपंचायत कर्मचारियों ने कस्बे में आज विभिन्न स्थानों पर पालीथीन के विरुद्ध अभियान चलाकर छापेमार कार्यवाही की जिसमे पालीथीन का प्रयोग करते पकड़े जाने पर 5200 रू का जुर्माना वसूला गया। साथ ही ढाई किलो पालीथीन भी जब्त की गई।
आज शुक्रवार को मुस्तफा अली के नेतृत्व में नगरपंचायत की टीम ने कस्बे की दुकानों पर जाकर पालीथीन के विरुद्ध छापेमार अभियान चलाया गया।जिसमे दुकानदारों से 5200 रू का जुर्माना वसूला गया। साथ ही ढाई किलो पालीथीन भी जब्त की गई,इसके साथ ही दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई कि यदि अब पालीथीन का प्रयोग करते पकड़े गए तो बड़ी कार्यवाही होगी।