News Vox India
कैरियरशहर

वीडीओ भर्ती के नाम पर युवक से हुई 8 लाख रूपये की ठगी, रिपोट दर्ज

मीरगंज । आंवला तहसील के रहने वाले एक युवक ने वीडीओ भर्ती के नाम पर मीरगंज क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले ठग ने  8 रूपये ठग लिए और नौकरी नहीं दिलाये जाने पर जब रूपये मांगें तो आरोपी ने एससी/एसटी एक्ट के तहत फंसाने की धमकी तक दे डाली। इस मामले में पीड़ित युवक ने आरोपी के खिलाफ मीरगंज कोतवाली में मुकददमा दर्ज कराया है। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना शुरू कर दी है।

Advertisement

 

जनपद बरेली के आंवला तहसील क्षेत्र के गांव खरकपुर थाना आंवला निवासी धारा सिंह वर्ता पुत्र रामवीर वर्मा ने मीरगंज कोतवाली में दर्ज कराये गये मुकददमें में तहरीर दी है कि उससे वीडीओ भर्ती के नाम पर मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंधौली निवासी सुनील भास्कर पुत्र रामचन्द्र ने 12 लाख रूपये तय किए थे । जिसमें से 6 लाख 80 हजार रूपये मोवाइल गूगल पे के माध्यम से लिए और 01 लाख 30 हजार रूपये नगद लिए। और शिक्षा के सभी कागजात असली ले लिए। और एक ब्लैंक चैक भी सुनील ने ले लिया। और उसे नौकरी के नाम पर गुमराह कर दिया गया। नौकरी न मिलने पर जव वह आरोपी के पास गया तो उसने  धौंस दिखाते हुए गाली गलौंच करते हुए मुकदमा लिखवाकर फंसाने की धमकी दी और जान से मारने की धमकी दी।

 

मीरगंज कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी सुनील भास्कर निवासी गांव सिंधौली के खिलाफ पीड़ित की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकददमा पंजीकृत कर लिया गया और विवेचना शुरू कर दी है। कोतवाली मीरगंज के प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Related posts

मीरगंज में बुराई के प्रतीक कंस के पुतले का दहन के साथ  चौदह दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले का समापन

newsvoxindia

गौ-तस्कर रमन कालिया सहित चार आरोपी  गिरफ्तार , कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद ,सभी आरोपियों पर 45 से ज्यादा दर्ज है मुकदमें 

newsvoxindia

‌ आज उच्चतम फल की प्राप्ति कराएगा उच्च का चंद्रमा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment