मीरगंज । आंवला तहसील के रहने वाले एक युवक ने वीडीओ भर्ती के नाम पर मीरगंज क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले ठग ने 8 रूपये ठग लिए और नौकरी नहीं दिलाये जाने पर जब रूपये मांगें तो आरोपी ने एससी/एसटी एक्ट के तहत फंसाने की धमकी तक दे डाली। इस मामले में पीड़ित युवक ने आरोपी के खिलाफ मीरगंज कोतवाली में मुकददमा दर्ज कराया है। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना शुरू कर दी है।
जनपद बरेली के आंवला तहसील क्षेत्र के गांव खरकपुर थाना आंवला निवासी धारा सिंह वर्ता पुत्र रामवीर वर्मा ने मीरगंज कोतवाली में दर्ज कराये गये मुकददमें में तहरीर दी है कि उससे वीडीओ भर्ती के नाम पर मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंधौली निवासी सुनील भास्कर पुत्र रामचन्द्र ने 12 लाख रूपये तय किए थे । जिसमें से 6 लाख 80 हजार रूपये मोवाइल गूगल पे के माध्यम से लिए और 01 लाख 30 हजार रूपये नगद लिए। और शिक्षा के सभी कागजात असली ले लिए। और एक ब्लैंक चैक भी सुनील ने ले लिया। और उसे नौकरी के नाम पर गुमराह कर दिया गया। नौकरी न मिलने पर जव वह आरोपी के पास गया तो उसने धौंस दिखाते हुए गाली गलौंच करते हुए मुकदमा लिखवाकर फंसाने की धमकी दी और जान से मारने की धमकी दी।
मीरगंज कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी सुनील भास्कर निवासी गांव सिंधौली के खिलाफ पीड़ित की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकददमा पंजीकृत कर लिया गया और विवेचना शुरू कर दी है। कोतवाली मीरगंज के प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।