News Vox India
शहर

आर्य समाज अनाथालय प्रंगरण में  मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस,

 

बरेली : जहां पूरा देश विभिन्न स्थानों पर आजादी का उत्सव मना रहा था वही बरेली की राष्ट्र जागरण युवा संगठन द्वारा आर्य समाज अनाथालय प्रंगरण में बच्चों के साथ 77वां मनाया गया।आजादी के महोत्सव की शुरुआत ध्वजारोहण राष्ट्रगान के साथ की गई उसके पश्चात सभी ने अपने विचार प्रस्तुत किये कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज संस्थापक सौरभ शर्मा द्वारा किया गया।

Advertisement

 

 

बरेली के कवि रितेश साहनी ने सुंदर कविता के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी तो वही इनर स्माइल केयर के डायरेक्टर विशेष कुमार ने जीवन और आजादी के बीच अंतर बताते हुए विचार प्रस्तुत कर सभी को शुभकामनाएं दी।

 

संगठन की महिला प्रकोष्ठ से जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर द्वारा देशभक्ति गीत गया गया, अभिव्यता प्रकोष्ठ के एडवोकेट पंकज मिश्रा ने बताया कि किस तरह से हमारे देश को अंग्रेजों से आजादी मिली और सभी को अंत में अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा हमें गर्व है हमारे स्वतंत्रता सेनानियों पर जिन्होंने हमारे भारत को आजाद करने के लिए अपनी जान निछावर की सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर मेरा माटी मेरा देश का संकल्प लेते हुए संस्था द्वारा आर्य समाज अनाथालय के प्रंगरण में वृक्षारोपण किया गया सभी ने अपनी माटी को बचाने के लिए देश की रक्षा करने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए अपने घर में एक वृक्षारोपण करने का प्रण लिया गया।

 

आर्य समाज अनाथालय के प्रांगण में बच्चों ने देशभक्ति के गीत कविता सुना कर सब काम मन मोह लिया।राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज के नेतृत्व में महिला शक्ति द्वारा ध्वज के साथ आर्य समाज अनाथालय के प्रांगण की परिक्रमा लगाई गई इस दौरान संस्था के सभी सदस्य साथ रहे और सभी ने भारत माता की जय हिंदुस्तान जिंदाबाद वंदे मातरम का जयघोष किया।

कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज और संस्थापक सौरभ शर्मा ने सभी का धन्यवाद करते हुए अपना स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की सभी बच्चों को मिष्ठान देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम मे महिला संगठन से मंडल अध्यक्ष अनुराधा सक्सेना , जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर , महिला युवा अध्यक्ष आरती गुप्ता , नेहा भोजवानी ,नेहा व्यास , हीना भोजवानी इन्द्रियां टन्डन , डिम्पल मेंहदीरत्ता , राधिका रुबी ,अनीता गुप्ता स्वाती , दिव्या गुप्ता , जिला अध्यक्ष बलराम कश्यप ,विधि सलाहकार पंकज मिश्रा सचिन श्याम भारतीय , राजीव खुराना , जीतू देवनानी,हरमीत सिंह हरजीत सिंह , अमित शर्मा संजू भैया , हर्ष साहनी , अनुराग मल्होत्रा ,सीनियर सिटीजन जिला अध्यक्ष हरचरण सिंह ढाल , पत्रकार प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश कपूर ,एडवोकेट आयुष गुप्ता , एडवोकेट शरद शर्मा , अंकित पाठक , मनोज पाराशरी आदि सभी का सहयोग रहा।

Related posts

Drishyam- 2 की रिलीज से पहले गाजियाबाद में दृश्यम जैसी घटना आई सामने , 4 साल पुराने हत्याकांड का खुलासा , 

newsvoxindia

महंगाई का मुद्दा उछालना एक राजनीतिक मुद्दा है : अजय भट्ट

newsvoxindia

आजम खान के भड़काऊ भाषण के मामले में 27 अक्टूबर को आ सकता है अदालत का फैसला 

newsvoxindia

Leave a Comment