बरेली । 27 जनवरी गोली लगने से घायल हुए रामनगर के युवक की इलाज के दौरान रविवार रात को मौत हो गई। खबर से युवक के घर मे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची बारादरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने घटना के युवक के दो दोस्तों को हिरासत में भी लिया था। बाद में एक युवक को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया था। बताया यह भी जा रहा है कि युवक के दो दोस्त तमंचे से खेल रहे थे । इसी पड़ोस में खड़े सोनू के अचानक गोली सिर में जा लगी और वह जमीन पर धड़ाम से गिर गया । परिजनों ने इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल में युवक की हुई मौत
रुहेलखंड अस्पताल में 6 दिन से भर्ती सोनू की इलाज के दौरान मौत हो गई । सोनू का रुहेलखंड अस्पताल के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर सिर से गोली निकाली थी लेकिन रविवार रात को सोनू की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।