फतेहगंज पूर्वी।पत्नी को दहेज को लेकर आए दिन प्रताड़ित करने लगे ससुराली।नगदी व बाइक की मांग करने लगे ससुराली।दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी से ससुरालियों ने मारपीट की।पत्नी की तहरीर पर पति समेत ससुरालियों के खिलाफ पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के आरोप में 6 लोगों पर केस दर्ज किया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है। फतेहगंज पूर्वी के गांव कजरौटा की शीला ने थाने में पहुंचकर पुलिस को बताया उसका विवाह करीब 6 वर्ष पहले जिला लखीमपुर के मोहम्मदी के मगरेना गांव के संजीव के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुआ था।घरवालों ने हैसियत के अनुसार दान दहेज मे सोने की अंगूठी, सोने की बेसर, सोने की झुमकी, सोने का पेंडल, चांदी की एक जोड़ी पायल समेत गृहस्ती का सारा सामान दिया।
शुरुआत में सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा।आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ससुराली एक बाइक व एक लाख रुपए नगदी की दहेज़ मे मांग करने लगे।मांग पूरी न करने पर पत्नी को पति समेत ससुरालीजन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।पत्नी ने बताया वह यह सोचकर वह सब कुछ बर्दाश्त करती रही कि आगे चलकर सब कुछ सुधर जाएगा।आरोप है बीते दिनों पति समेत ससुरालीजनों ने पत्नी को यातनाएं देने लगे।जिसका वाक्या पत्नी ने अपने मायके में बताया तो लोगों ने कई बार समझौता करना चाहा पर ससुरालीजन बाइक व एक लाख नगदी पर अड़े रहे। पत्नी से मारपीट कर दो बेटियों के साथ घर से भी निकाल दिया।पत्नी ने थाने में पहुंचकर ससुरालियों के खिलाफ मारपीट, दहेज उत्पीड़न की पुलिस को तहरीर दी।पुलिस ने मारपीट, दहेज उत्पीड़न समेत कई धाराओं में पति संजीव, ससुर तेजराम, सास नन्ही, सरबजीत, सुरजीत, मीनू के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज किया है।फतेहगंज पूर्वी इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया तहरीर के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।मामले की जांच की जा रही है।