News Vox India
शहर

बरेली। मिशन कंपाउंड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री से अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी विचारों के धनी स्व0 शिव दयाल चौरसिया जी की पुण्यतिथि के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, विचार गोष्ठी की जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप एवं संचालन जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव ने किया।

Advertisement

 

विचार गोष्ठी में श्रृद्धा सुमन अर्पित करने के बाद महान समाजवादी विचारक शिवदयाल चौरसिया को याद करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री शिव चरण कश्यप ने कहा कि शिवदयाल चौरसिया ने बैकवर्ड क्लासेस लीग की स्थापना की जिसका उद्देश्य सामाजिक, आर्थिक एवम शैक्षिक रूप से पिछड़ी जातियों को मुख्य धारा से जोड़ना था, वह काका कालेलकर नेतृत्व में बना प्रथम पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य भी रहे, वह सामाजिक न्याय के बड़े पक्षधर थे।

 

इसी क्रम में महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी जी ने कहा कि बाबू शिवदयाल चौरसिया जब सांसद बने तो 1975 में संविधान में संशोधन कराकर अनुच्छेद 39/अ को जुड़वाया, जिससे गरीबों और वंचित वर्ग के लिए मुक्त कानूनी सलाह का प्रावधान हुआ।

 

 

 

विचार गोष्ठी में बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनकर, जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव,बृजेश श्रीवास्तव सविता, महानगर उपाध्यक्ष राजेश मौर्य, रामेंद्र कश्यप एड., नाजिम कुरैशी, जितेंद्र मुंडे ,श्यामवीर सिंह यादव, रामसेवक प्रजापति, छेदालाल दिवाकर, निर्भय सिंह यादव संजीव कश्यप, रेहान अली, संदीप मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

सेवा समिति ने  भव्य जगन्नाथ शोभा यात्रा निकाली

newsvoxindia

जमीन विवाद में दो पक्ष भिड़े , तीन घायल,

newsvoxindia

आंवला नगर में जगह-जगह सरकारी भूमि व नालों पर अवैध कब्जे को लेकर भाकियू शंकर ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

newsvoxindia

Leave a Comment